गिरावट में खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स 300 अंक से अधिक लुढ़का

मुंबई, घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट का क्रम बुधवार सुबह भी जारी रहा और प्रमुख सूचकांक गिरावट के साथ खुले।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 84.45 अंक नीचे 81,917.65 अंक पर खुला और देखते ही देखते 325.34 अंक यानी 0.40 प्रतिशत लुढ़ककर 81,776.76 अंक तक उतर गया।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक भी 60.75 अंक गिरकर 25,108.75 अंक पर खुला। खबर लिखे जाते समय यह पिछले कारोबारी दिवस की तुलना में 105.60 अंक यानी 0.42 प्रतिशत नीचे 25,063.90 अंक पर था।
सार्वजनिक बैंक को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर में बिकवाली हावी रही। ऑटो, आईटी, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद, वित्त और निजी बैंकिंग क्षेत्र की कंपनियों में बिकवाली ज्यादा रही।
सेंसेक्स की कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक, एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक और टीसीएस के शेयर लुढ़क गये। वहीं भारतीय स्टेट बैंक, ट्रेंट और मारुति सुजुकी के शेयरों में तेजी देखी गई।




