गीतकार प्रसून जोशी ने नोटबंदी पर लिखी कविता

noteनई दिल्ली, देशभर में किए जा रहे सर्वेक्षणों में जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले के साथ दिख रही है। पीएम मोदी की इस पहल को पद्मश्री गीतकार प्रसून जोशी का भी समर्थन मिला है। इस पर उनका एक गीत सामने आया है, जो अचानक वायरल होने लगा है…

गीत के बोल कुछ इस तरह हैं…

एक सच्चा कदम उठाया है, एक अच्छा कदम उठाया है,

मेरे देश के दिल में झांको तो, मेरा देश आज मुस्काया है,

एक सच्चा कदम उठाया है, एक अच्छा कदम उठाया है,

एक नया सवेरा लाना है, मेरे देश ने है संकल्प किया,

अब रात अँधेरी और नहीं, जिद पर है आज एक दीया,

एक नया उजाला आया है, मेरे देश के दिल में झांको तो,

मेरा देश आज मुस्काया है… 19 नवंबर को उन्होंने ‘ग्लोबलसिटिजनकन्सर्ट’ के बारे में एक ट्वीट भी किया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि बैंकों और एटीएम में लगी लाइनों की तर्ज पर इस कॉन्सर्ट के लिए भी एक किमी लंबी लाइन लगी। इससे पहले 8 नवबंर को जब नोटबंदी का फैसला सामने आया था, उसके बाद भी प्रसून जोशी ने इस फैसले की तारीफ की थी। उन्होंने इसे एक स्वच्छ इरादा और कार्यवाही बताया था। अचानक तमाम लोगों ने ‘एकसच्चाकदम’ के साथ ट्वीट करने शुरू कर दिए हैं। जहां कुछ लोग नोटबंदी को लेकर ‘एकसच्चाकदम’ के साथ ट्वीट कर रहे हैं, वहीं लोगों की जिन्दगी में घट रही तमाम अच्छी-बुरी घटनाओं को लेकर भी वे ‘एकसच्चाकदम’ ट्वीट कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button