गुजरातवासियों को आज भी पता है कि मुझे खाने में क्या पसंद है: प्रधानमंत्री

सूरत,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने किरण मल्टी सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन किया। इसका निर्माण एक निजी ट्रस्ट ने किया है। इसके बाद मोदी ने खेडू गांव के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मै दुविधा में था कि हिंदी में बोलू या गुजराती में लेकिन मुझे लगा ही आपने जो काम किया है उसका दुनिया वालों को भी तो पता चले। मोदी ने कहा, गुजरात के गांव में मिट्टी खाकर बड़े हुए हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात के लोगों को आज भी पता है कि मुझे खाने में क्या पसंद है और क्या नहीं? जब मैं गेस्ट हाऊस में ठहरा हुआ था तो कई लोग मेरा मनपसंद खाना लेकर आ गए। गुजरात के सूरत से अलग नाता जुड़ा हुआ है। दूसरी जगहों पर जाता हूं तो लगता है लोगों ने नाता तोड़ दिया है, सूरत में ऐसा आकर नहीं लगता है। उन्होंने कहा कि खेड़ू परिवार के लोग पेट काटकर भी किसी का पेट भरने में कभी कमी महसूस नहीं करते। इनके लिए 500 करोड़ कुछ नहीं है। पीएम बनने के बाद पहली बार सूरत गए पीएम ने कहा कि दुनिया की नजर में पीएम बन गया हूं लेकिन सूरत की नजर में वही हूं। शिलान्यास के पत्थर में नाम लिखने की प्रथा खत्म होनी चाहिए। पद से नहीं प्यार से इंसान बड़ा होता है, जो आप लोगों ने किया उसके लिए आभारी हूं।

Related Articles

Back to top button