गुजरात की नई-नवेली सरकार में फूट? डिप्टी सीएम ने बीजेपी को दिया अल्टिमेटम
December 30, 2017
नई दिल्ली, गुजरात में बीजेपी की सरकार बने अभी दस दिन भी नहीं हुए और डिप्टी सीएम नितिन पटेल की नाराजगी की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि नितिन पटेल अपने पुराने मंत्रालय नहीं मिलने से नाराज चल रहे हैं.
सूत्रों के मुताबिक नितिन पटेल ने इसे लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को चिट्ठी भी लिखी. इस चिट्ठी में पटेल ने लिखा है कि ‘इस बार के सरकार गठन में उनका पोर्टफोलियो कम कर दिया गया है, यह उनका अपमान है, उन्हें दो से तीन दिन के अंदर वित्त और शहरी विकास समेत अपने पूर्ववर्ती सभी मंत्रालय वापस मिलने चाहिए वरना उनका इस्तीफा स्वीकार किया जाए.