नयी दिल्ली, गुजरात एवं मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल और राज्यसभा सांसद ओम प्रकाश कोहली का आज यहां निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे।
ओम प्रकाश कोहली के परिवार में एक पुत्र और दो पुत्रियां हैं। वह पिछले दो-तीन महीने से अस्वस्थ थे और नोएडा के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां आज शाम उन्होंने अंतिम श्वास ली। उनकी पौत्री कर्णिका कोहली ने ट्विटर पर बताया कि उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को 11.30 बजे निगम बोध घाट पर किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा, “श्री ओपी कोहली जी के निधन से दुखी हूं। उन्होंने दिल्ली में हमारी पार्टी को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ”
ओम प्रकाश कोहली का जन्म नौ अगस्त 1935 को दिल्ली में हुआ था। वह 1999 से 2000 तक भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष थे और उन्होंने बतौर 1994 से 2000 तक राज्यसभा के सदस्य रहे। वह 2014 से 2019 तक गुजरात के राज्यपाल थे। उन्होंने सितंबर 2016 से जनवरी 2018 तक मध्य प्रदेश के राज्यपाल का भी अतिरिक्त प्रभार भी संभाला था।
वह दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डूटा) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष रहे । उन्होंने रामजस स्कूल और खालसा स्कूल, नयी दिल्ली में अध्ययन किया। श्री कोहली दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी में कला के मास्टर थे और हंसराज कॉलेज और देशबंधु कॉलेज में 37 से अधिक वर्षों तक व्याख्याता रहे। आपातकाल के दौरान उन्हें मीसा के तहत गिरफ्तार किया गया था ।