अहमदाबाद/नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार रात छोटे भाई के आवास पर अपनी 97 वर्षीय मां से भेंट की।
प्रधानमंत्री के छोटे भाई प्रांतीय राजधानी गांधीनगर के बाहर रायसान में रहते हैं। उनके छोटे भाई पंकज ने कहा कि मोदी मां हीराबा और परिवार के अन्य लोगों से मिलने आये थे। उन्होंने बताया, वह करीब 20 मिनट रूके। मोदी जब भी गुजरात आते हैं, मां से मिलते हैं।