अहमदाबाद, गुजरात में सडक निर्माण समेत अन्य सरकारी काम करने वाले 5000 से अधिक ठेकेदारों के संगठन गुजरात कांट्रैक्टर्स एसोसिएशन की मध्यरात्रि से जारी अनिश्चतकालीन हडताल के कारण न केवल राज्य सरकार के कार्य बल्कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी और मेट्रो तथा सीपीडब्ल्यूडी के काम भी बाधित हो गये हैं।
18 प्रतिशत जीएसटी के लागू होने से बढे अतिरिक्त बोझ को सरकार को ही वहन करने, निर्माण कार्य की सामग्री पर 100 प्रतिशत से बढा कर 250 प्रतिशत की गयी रॉयल्टी को घटाने जैसी मांगों को लेकर जारी इस हडताल से करीब एक लाख मजदूर भी बेरोजगार हो गये हैं।
एसोसिएशन के चेयरमैन अरविंद पटेल ने पत्रकारों से कहा कि उनका संगठन पूर्व में अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से भी मिल चुका है पर आश्वासन के बावजूद ठोस कार्रवाई नहीं होने से हडताल करना पडा है। इससे करीब 50 हजार करोड के कार्य ठप हो गये हैं।