Breaking News

गुजरात में पहले चरण के लिए 1362 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन पत्र

गांधीनगर,  गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन के अंतिम दिन सोमवार तक कई दिग्गजों सहित कुल 1362 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी भारती ने आज यहां यूनीवार्ता को बताया कि पहले चरण के लिए अधिसूचना पांच नवंबर को जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया की शुरूआत हो गयी थी। पांच नवंबर से शुरू हुई प्रक्रिया के तहत 14 नवंबर अंतिम दिन तक कुल 1362 उम्मीदवार नामांकन कर चुके हैं। नामांकन पत्रों की जांच आज होगी तथा 17 नवंबर तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। पहले चरण में 89 सीटें दक्षिण गुजरात, सौराष्ट्र और उत्तर गुजरात के कुछ भाग की हैं।

दूसरे चरण के लिए अधिसूचना 10 नवंबर को जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी| दूसरे चरण के लिए पांचवें दिन सोमवार तक कई दिग्गजों सहित 95 उम्मीदवार ने पर्चे भरे। 17 नवंबर तक नामांकन दाखिल किये जा सकेंगे। इनकी 18 नवंबर को जांच की जायेगी। नाम वापसी की अंतिम तारीख 21 नवंबर है। मध्य गुजरात एवं उत्तर गुजरात की बाकी कुल 93 सीटों पर पांच दिसंबर को मतदान होगा।
राज्य के 33 जिलों की कुल 182 विधानसभा सीटों के लिये दो चरणों में चुनाव होगा। राज्य के 89 सीटों पर पहले चरण में एक दिसंबर को तथा शेष की 93 सीटों पर पांच दिसंबर को चुनाव होगा। मतगणना आठ दिसंबर को होगी।

उल्लेखनीय है कि मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने तीन नवंबर को गुजरात में मतदान के कार्यक्रम की घोषणा की थी। उन्होंने बताया था कि दक्षिण गुजरात, सौराष्ट्र और उत्तर गुजरात के कुछ भाग की कुल 89 सीटों पर मतदान एक दिसंबर को और मध्य गुजरात एवं उत्तर गुजरात की बाकी कुल 93 सीटों पर पांच दिसंबर को मतदान होगा। मतगणना आठ दिसंबर को होगी और मतदान की प्रक्रिया दस दिसंबर को पूरी होगी।

मुख्य चुनाव आयुक्त के अनुसार इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में तीन लाख 24 हजार 422 नए मतदाता पहली बार मतदान करेंगे। कुल मतदान केंद्रों की संख्या 51 हजार 782 है। राज्य में स्थापित मतदान स्थलों में से कम से कम 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है। राज्य में कुल मतदाता 4.9 करोड़ हैं। राज्य में 142 आदर्श मतदान केन्द्र होंगे। 182 मतदान केन्द्र दिव्यांगों के लिए और 1274 मतदान केन्द्र महिलाओं के लिए बनाये जाएंगे।