गुजरात में शेरनी की मौत

जूनागढ़,गुजरात में जूनागढ़ के चिड़ियाघर में एक शेरनी की मौत हो गयी। मुख्य वन संरक्षक डी टी वसावडा ने बुधवार को बताया कि बीमार शेरनी की सक्करबाग चिड़ियाघर में मौत हो गयी है। उसकी उम्र करीब 20 साल थी। वह वृद्धावस्था के कारण हफ्तों से बीमार थी और उसे लिक्विड थैेरेपी पर रखा हुआ था।