गुजरात सरकार गिराने के लिए हार्दिक पटेल ने खेला बड़ा दाव….
December 30, 2017
अहमदाबाद, गुजरात में विजय रूपाणी सरकार को गिराने के लिए पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने बड़ा दाव खेल दिया है. हार्दिक पटेल ने उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल को बड़ा अॉफर दिया है.
गुजरात में उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल की नाराजगी बीच हार्दिक पटेल ने उनकी कांग्रेस से बातचीत का न्यौता दे डाला है. हार्दिक ने कहा कि अगर नितिन पटेल 10 विधायकों के साथ बीजेपी छोड़ने के लिए तैयार हैं तो वो कांग्रेस से उनके लिए बात कर सकते हैं. हार्दिक पटेल ने कहा कि अगर बीजेपी उनकी इज्जत नहीं करती है तो उन्हें तुरंत पार्टी छोड़ देना चाहिए.
सूत्रों की माने तो राज्य के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल वित्त मंत्रालय और शहरी विकास मंत्रालय छिन जाने से नाराज हैं और उन्होंने इस्तीफा देने की धमकी भी दी है. बता दें कि कैबिनेट के कई मंत्री अपना कार्यभार संभाल चुके हैं, लेकिन नितिन पटेल ने अभी तक अपना कार्यभार नहीं संभाला है.
पाटीदार नेता नितिन पटेल इससे पहले भी राज्य के उपमुख्यमंत्री रहे हैं, पर इस बार राजस्व, शहरी और वित्त मंत्रालय छिन जाने का मुद्दा उनके सम्मान तक पहुंच गया है.