नई दिल्ली, 2017 में, यूपी में विधानसभा चुनाव होने हैं। यूपी में, ब्राह्मण वोटों को अपने पाले में करने के लिये कांग्रेस ब्राह्मण नेताओं पर डोरे डाल रही है। इसके लिये कांग्रेस पार्टी के रणनीतिकार प्रशांत किशोर की पूरी जोर आजमाइश इस बात पर है कि कांग्रेस का पुराना वोट बैंक ब्राह्मण कैसे वापस पार्टी मे आ जाये। यूपी में ब्राह्मण वोटों को अपने पाले में करने के लिये प्रशांत किशोर ने बड़ा दांव चला है। शीला दीक्षित को मुख्यमंत्री पद का दावेदार बनाकर कांग्रेस अपना ब्राह्मण ‘प्रेम’ पहले ही जाहिर कर चुकी है। कांग्रेस पार्टी के रणनीतिकार ने मंगलवार को कांग्रेस के ब्राह्मण नेताओं के साथ मुलाकात की । यह मुलाकात पूर्व लोकसभा सांसद जतिन प्रसाद के घर हुई। इस मीटिंग में कांग्रेस के दिग्गज ब्राह्मण नेता मौजूद थे। लेकिन मीटिंग में ब्राह्मण नेताओं की अपेक्षायें जानकर प्रशांत किशोर सकते मे आ गयें हैं। ब्राह्मण नेता मात्र शीला दीक्षित को मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित करने से मानने वाले नहीं हैं। ब्राह्मण नेताओं ने यूपी में विधानसभा चुनाव मे कम से कम 100 सीटें मांगी हैं।
सूत्रों के अनुतार,कांग्रेस पार्टी के रणनीतिकार प्रशांत किशोर की रणनीति के अनुसार यह मांग वोटों की तुलना मे अधिक है। उनहोने फिलहाल इस बारे मे चुप्पी साध ली है।