गुरअंगद की घातक गेंदबाजी, बिगिन अगेन यंग हर्ट कप के फाइनल में

नयी दिल्ली, गुरअंगद की घातक गेंदबाजी (4/19) व अनीश के शानदार हरफ़नमौला खेल (2/10 व नाबाद 34 रनों) की बदौलत टीम बिगिन अगेन ने चार्टेड अकाउंटेंट के लिए खेले जा रहे यंग हर्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में टीम रॉयल रायडर्स को तीन विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। मुख्य अतिथि सी ए संदीप गर्ग ने गुरअंगद को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया।

मुख्य स्कोर : टीम रॉयल रायडर्स 19.2 ओवरों में 138 रन (हर्षित अरोड़ा 28, भूपेश 27, गुरअंगद 4/19, अनीश 2/10)। टीम बिगिन अगेन 18.2 ओवरों में 7 विकेट पर 139 रन (अनीश 34 नाबाद, संयम मलिक 26, मनोज कुमार 4/28, राज कुमार 3/28)।

Related Articles

Back to top button