नई दिल्ली, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा गुरमेहर कौर के बारे में सोशल मीडिया पर गलत बातें लिखने वालों की आलोचना करते हुए कहा है कि सरकार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का पूरा समर्थन करती है।
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कौर शहीद की बेटी हैं, हमें उनका और उनकी निजता का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने एनडीटीवी से कहा, सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ गलत बातें बोला जाना पूरी तरह से गलत है। प्रसाद ने कहा कि सरकार हर एक भारतीय की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का पूरा समर्थन करती है और कोई भी व्यक्ति सरकार तथा प्रधानमंत्री की आलोचना कर सकता है। हालांकि प्रसाद ने पूछा, जो लोग अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के बारे में बात कर रहे हैं. क्या भारत के विभाजन और कश्मीर की आजादी की इजाजत दी जा सकती है? उन्होंने कहा कि देश के विभाजन की मांग करना स्वीकार्य नहीं है।