गुरुग्राम, हरियाणा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को गुरुग्राम नगर निकाय चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है. 35 वॉर्डों में हुए नगर निकाय चुनावों में, 22 वार्डों में बीजेपी चुनाव हार गई.
अखिलेश यादव ने जातीय जनगणना का सुझाया आसान फार्मूला
अखिलेश यादव ने डिंपल के राजनैतिक भविष्य पर दिया बड़ा बयान
नगर निकाय चुनावों में, निर्दलीयों का दबदबा रहा है. 21 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने कब्जा किया है. एक सीट पर इनेलो उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है. इस चुनाव में महिलाओं ने बाजी मारी है और 35 में से 15 सीटों पर जीत दर्ज की है. एक तिहाई से अधिक यादव उम्मीदवार विजयी हुयें हैं.
बीएचयू- कुलपति की नाकामी से हालात हुये बेकाबू, अखिलेश यादव की कड़ी प्रतिक्रिया
समाजवादी पार्टी का आठवां राज्य अधिवेशन- चित्रों की जुबानी
हरियाणा के गुरुग्राम नगर निगम में 35 वार्डों में कुल 558884 मतदाता हैं, जिनमें 292938 पुरुष और 265946 महिला हैं। अबकी बार मैदान में उतरे 202 प्रत्याशियों ने भाग्य आजमाया.
मुलायम सिंह को लेकर, अखिलेश यादव हुये भावुक, आजम खान ने दिया संदेश
समाजवादी सम्मेलन मे अखिलेश यादव ने बताये, बीजेपी के वादे और अपने इरादे
1- मिथलेश- निर्दलीय
2- शकुंतला यादव – बीजेपी
3- रविंद्र यादव – बीजेपी
4- वीरेंद्र राज यादव – आईएनएलडी
5- रिंपल यादव – बीजेपी
6- नरेश सहरावत – निर्दलीय
7- मधु आजाद – बीजेपी
8- दिनेश सैनी- निर्दलीय
9- प्रोमिला कबलाना – निर्दलीय
10- शीतल बागड़ी – निर्दलीय
राजकुमार राव की ‘न्यूटन’, ऑस्कर मे भेजने के लिये चुनी गई
11- योगेंद्र सारवान – बीजेपी
12- नवीन दहिया – निर्दलीय
13- ब्रह्म यादव – बीजेपी
14- संजय प्रधान – निर्दलीय
15- सीमा पाहूजा – निर्दलीय
16- मधु बत्रा – निर्दलीय
17- रजनी साहनी – निर्दलीय
18- सुभाष सिंगला – बीजेपी
19- अश्विनी – निर्दलीय
20- कपिल दुआ – बीजेपी
स्व०मोहन सिंह की पुण्यतिथि पर, अखिलेश यादव का नकली समाजवादियों पर बड़ा हमला
मुलायम सिंह और शिवपाल के नये ठिकाने का हुआ खुलासा ?
21- धर्मबीर – निर्दलीय
22- सुनीता यादव – निर्दलीय
23- अश्वनी शर्मा – बीजेपी
24- सुनील – निर्दलीय
25- सुभाष फौजी – बीजेपी
26- प्रवीनलता – निर्दलीय
27- सुदेश रानी – निर्दलीय
28- हेमंत कुमार सैन – निर्दलीय
29- कुलदीप यादव – बीजेपी
30- महेश दायमा – निर्दलीय
जसवंतनगर रामलीला मैदान में, ये क्या बोल गये शिवपाल यादव ?
दोषी सांसदों और विधायकों के बचाव में उतरी मोदी सरकार, सुप्रीम कोर्ट में दिया हलफनामा
31- कुलदीप बोहरा – निर्दलीय
32- आरती यादव – बीजेपी
33- सुनीता यादव – बीजेपी
34- जिले सिंह यादव – निर्दलीय
35- कुसुम यादव – निर्दलीय