Breaking News

गुरु गोविंद सिंह की 350वीं जयंती पर , देश भर में हर्षोल्लास से मनाया गया प्रकाश पर्व

gurugobindsinghjiनयी दिल्ली, सिखों के 10वें गुरु गोविंद सिंह की 350वीं जयंती के मौके पर आज देश भर में धूमधाम आैर हर्षोल्लास के साथ  पर्व मनाया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर लोगों को बधाई देते हुए कहाकि 10वें सिख गुरु की बहादुरी प्रत्येक भारतीय के हृदय में बसी हुई है।ष् गुरु गोविंद सिंह की जन्मस्थली पटना साहिब में आयोजित विशेष कार्यक्रम में पहुंचे मोदी ने कहाकि ष्गुरु गोविंद सिंह की बहादुरी प्रत्येक भारतीय के दिल में बसी हुई है। उनके पास अदम्य साहस और जबरदस्त ज्ञान का भंडार था।
इस अवसर पर पटना सहिब के तख्त हरमंदिर बेहद खूबसूरती से सजाया गया था और व्यापक इंतजाम किये गये थे। यहां पर प्रवासी भारतीय भी हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस अवसर पर विभिन्न बाजारों में बड़े जुलूस निकाले गये। लोग जुलूस के दौरान भक्तिमय गीतों में झूम रहे थे और मिठाइयां और शीतल पेय पदार्थ एक.दूसरे के साथ बांट रहे थे। इसके अलावाए गुरुद्वारों में विशेष प्रार्थना समारोहों और ऐतिहासिक व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस समारोह के दौरान विशेष पकवान तैयार किया गया था और उसे परोसा जा रहा था।
भारतीय जनता पार्टी  के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली के चांदनी चौक स्थित शीश गंज गुरुद्वारा में मत्था टेका। उनके साथ पार्टी के अन्य नेता भी गये और लंगर परोसा। श्री शाह ने इस संबंध में ट्विटर पर अपनी तस्वीरें साझा की।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर उनका अभिवादन किया और उन्हें अन्यायए अत्याचार और सामाजिक मतभेद के खिलाफ लड़ाई का प्रतीक बताया। उन्होंने कहाए ष्गुरु गोविद सिंह जी केवल खालसा पंथ के निर्माता नहीं थे बल्कि वह एक प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरुए योद्धाए कवि और दार्शनिक थे। उन्होंने कहा कि वंचितों के अधिकारों की रक्षा की वेदी पर उन्होंने अपना पूरा जीवन बलिदान कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *