नयी दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए गुरुजनों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है।
श्री गांधी ने कहा कि गुरु ज्ञान के प्रकाश से अपने शिष्यों को अंधकार के मार्ग से मुक्त करते हैं और त्याग तथा तपस्या की राह दिखाते हैं। गौरतलब है कि देश भर में आज गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है।
उन्होंने ट्वीट किया, “गुरु अपने शिष्य को अज्ञान रुपी अंधकार से ज्ञान रुपी प्रकाश के मार्ग पर लेकर जाते हैं, त्याग और तपस्या की राह दिखाते हैं। गुरुजनों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता अर्पित करने वाले पावन पर्व, गुरु पूर्णिमा की ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं और सभी गुरुजनों को मेरा सादर प्रणाम।”