गुरू रंधावा ने अंशिका पांडे को लेकर नया गाना अजुल लांच किया

मुंबई, जानेमाने गायक गुरू रंधावा ने कॉलेज स्टूडेंट, अंशिका पांडे को लेकर नया गाना अजुल लांच किया है।
गुरु रंधावा ने गाना सिर्रा के बाद एक और नए चेहरे के साथ मिलकर अपना नया गाना ‘अजुल ‘ लॉन्च किया है। अंशिका पांडे के साथ, यह गाना पंजाबी पॉप और पुराने ज़माने के शानदार अंदाज़ का परफेक्ट मेल है।
गुरु रंधावा ने अपना यह नया डांस नंबर, ‘अजुल ‘, लॉन्च करके एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह एक ग्लोबल म्यूजिक पावरहाउस हैं। यह गाना जोश भरे अंदाज़ और दमदार बीट्स से भरा है। गुरु ने इसमें अपने खास पंजाबी टच और ज़ोरदार आवाज़ से जान डाल दी है, जो उनके पुराने हिट गानों से बिल्कुल अलग है। इस गाने की सबसे खास बात यह है कि इसमें एक बिल्कुल नई और असली कॉलेज स्टूडेंट, अंशिका पांडे, को मौका दिया गया है।
गुरु रंधावा ने अंशिका को तब देखा जब उसने उनके हिट गानों ‘कतल’ और ‘सिर्रा ‘ पर डांस कर अपनी वीडियो पोस्ट की थी। गुरु ने उसकी पोस्ट पर कमेंट करके उसके साथ काम करने की इच्छा जताई थी। अंशिका के डांस के स्वाभाविक अंदाज़ ने गुरु का ध्यान खींचा और जल्द ही दोनों ने साथ में काम करने का फैसला कर लिया। यश द्वारा कोरियोग्राफ किए गए इस गाने के कैची डांस स्टेप में अंशिका ने अपनी कला से और भी जान डाल दी है।