गूगल ने फारुख शेख के जन्मदिन पर बनाया डूडल

नई दिल्ली,  वैश्विक स्तर पर जानकारी प्रदाता इंटरनेट साइट गूगल ने बीते जमाने के शानदार अभिनेता फारुख शेख के जन्मदिन पर डूडल बनाकर उन्हें अपनी तरफ से अनूठे अंदाज में श्रद्धांजलि दी है.
आज उनका 70 वां जन्म दिन है। उनका जन्म 25 दिसंबर 1948 को गुजरात के अमरोली में हुअा था और उन्होंने अपनी पढाई मुंबई के सेंट मैरी स्कूल, तथा सेंट जेवियर्स कॉलेज से की थी. उन्होंने कानून की पढ़ाई सिद्धार्थ कॉलेज ऑफ़ लॉ से की थी। उन्हें 1970 और 1980 के दशक की फ़िल्मों में अभिनय के कारण प्रसिद्धि मिली.
वह कला सिनेमा में अपने अभिनय के लिए प्रसिद्ध थे जिसे समानांतर सिनेमा भी कहा जाता है. उन्होंने सत्यजित राय और ऋषिकेश मुखर्जी के निर्देशन में भी काम किया. दुबई में 27 दिसंबर 2013 को दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया था.

Related Articles

Back to top button