नयी दिल्ली, सर्च इंजन गूगल ने दिवंगत अभिनेता, निर्माता और निर्देशक वी शांताराम के आज 116 वें जन्मदिन पर खास डूडल बना कर उन्हें समर्पित किया है। गूगल ने अपने डूडल में शांताराम की तीन फिल्मों की तस्वीरों को जगह दी है। इसमें से एक 1951 में बनी ‘अमर भोपाली’ की और दूसरी 1957 में बनी ‘दो आंखें बारह हाथ’ फिल्म की तस्वीर है।
वी शांताराम का जन्म 18 नवंबर 1901 को महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हुआ था। बचपन से ही फिल्मों की ओर रूझान रखने वाले शांताराम 19 साल की उम्र में ही बाबू राव पेंटर की महाराष्ट्र फिल्म कंपनी से जुड़ गए थे। शांताराम ने ना केवल निर्देशन में अपना हाथ आजमाया बल्कि अभिनय, संपादन और फिल्म निर्माण भी किया। उन्होंने फिल्म निर्माण की एक नयी शैली विकसित की।
सामाजिक और पारिवारिक पृष्ठभूमि पर बेहतरीन फिल्में बनाने वाले शांताराम ने ‘डॉ. कोटनिस की अमर कहानी’ (1946), ‘अमर भोपाली’ (1951), ‘झनक झनक पायल बाजे’ (1955), ‘दो आंखें बारह हाथ’ (1957), ‘नवरंग’ (1959) और ‘पिंजरा’ (1972) जैसी यादगार फिल्में बनाईं। उनका 30 अक्तूबर 1990 में 88 साल की उम्र में निधन हो गया था।