गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने किया अपने चुनाव कार्यालय का शुभारंभ

लखनऊ, केन्द्रीय गृहमंत्री एवं लखनऊ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह ने आज यहां अपने चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया । राजधानी के हजरतगंज स्थित हलवासिया कोर्ट में राजनाथ सिंह ने अपने केन्द्रीय चुनाव कार्यालय का शुभारम्भ किया ।

भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि गृहमंत्री ने सुबह 11 बजे हलवासिया कोर्ट में अपने केन्द्रीय चुनाव कार्यालय पहुंचकर पंडितों से आशीर्वाद लिया। पण्डितों ने उन्हें ‘विजयी भव’ का आशीर्वाद देकर विधिविधान पूर्वक पूजन एवं हवन कराकर कार्यालय का शुभारम्भ कराया ।

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, लोकसभा प्रभारी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापतिराम त्रिपाठी, संयोजक जयपाल सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सहयोगी रहे शिवकुमार, प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह, मंत्री बृजेश पाठक, रीता बहुगुणा जोशी, आशुतोष टण्डन, महापौर संयुक्ता भाटिया, विधायक सुरेश श्रीवास्तव, नीरज बोरा, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नरेन्द्र सिंह राणा, क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश तिवारी, युवा नेता नीरज सिंह के अलावा कई वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button