गृह कलह के चलते विवाहिता ने लगाई फांसी

फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के नगला सिंधी क्षेत्र में गुरुवार को एक विवाहिता ने पारिवारिक कलह के कारण फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गांव नगला भाव निवासी भोला यादव की पत्नी भारती यादव (24) ने आज दोपहर फांसी लगा ली। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उसने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि महिला की शादी पांच वर्ष पूर्व हुई थी।

परिवार में आपस में कोई विवाद हो गया था जिसको लेकर महिला मानसिक दवाब में थी। उसी के कारण उसने आत्महत्या जैसा आत्मघाती कदम उठाया है। पुलिस ने मायका पक्ष को सूचना दे दी है। उनके आने पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button