गृह क्लेश में की पत्नी की गला रेत कर हत्या

आगरा, उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के पिनाहट क्षेत्र में बुधवार को गृह क्लेश के चलते एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि जानकारी मिली है कि आपसी कहासुनी के बाद कालीचरण ने अपनी पत्नी उर्मिला (42) की गला काट कर हत्या कर दी और फरार हो गया। पति पत्नी बाजरा की फसल काट कर वापस घर पर आए थे और घर में ही हंसिए से कालीचरण ने पत्नी का गला काट दिया।
उन्होने बताया कि झोरियन पुरा गांव में घर के सभी लोग भी खेत पर बाजरा की फसल को काट रहे थे। इसी बीच में छोटा बच्चा खेत पर भागता आया और उसने जानकारी दी। मौके पर परिजन पहुंचे जहां विवाहिता का रक्त रंजित शव पड़ा मिला।वारदात के वक्त घर में कोई भी नहीं था। सिर्फ कालीचरण और उसकी पत्नी उर्मिला ही घर में मौजूद थे। परिजनों ने बताया कि कालीचरण मानसिक रूप से बीमार भी है।