Breaking News

गृह मंत्री का रिश्तेदार बताकर मंदिर में घुसने के मामले में एफआईआर दर्ज

इंदौर, मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का रिश्तेदार बताकर इंदौर के खजराना मंदिर में अवैध रूप से घुसने के मामले में एक आरोपी पर प्रकरण दर्ज किया गया है।

खजराना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने बताया कि 21 और 22 सितंबर की मध्य रात्रि साकेत नगर निवासी अतुल तिवारी खजराना गणेश मंदिर में बलपूर्वक प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे। आरोप है कि तिवारी इस दौरान अपने आप  को गृह मंत्री का दामाद बताकर सुरक्षा कर्मियों को धमका रहे थे। मंदिर सुरक्षा में लगे गार्डों द्वारा मंदिर खुलने का समय ना होने का बताने पर आरोपी द्वारा सुरक्षा गार्डों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर मारपीट की तथा मंदिर के गार्ड को जान से मारने की धमकी दी तथा प्रबंधक को भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ खजराना गणेश मंदिर प्रबंधक प्रकाश दुबे की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।