Breaking News

गेंदबाजी में अंत में दिए अत्यधिक बने जीत-हार का अंतर : पोलार्ड

अबू धाबी,  तीन बार के आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ यहां रविवार को आईपीएल 14 के दूसरे चरण के पहले मैच में हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने कहा कि टीम की ओर से अंत में गेंदबाजी में दिए गए अत्यधिक रन मैच में जीत-हार का अंतर बने।

पोलार्ड ने मैच के बाद कहा, “ हमें एक अच्छी साझेदारी की जरूरत थी। पीछे मुड़ कर देखें तो हम कुछ अलग कर सकते थे। अंत में हमने गेंदबाजी में बहुत रन दे दिए जो बाद में जीत का अंतर बने। चेन्नई के बल्लेबाजों ने पूरे मैच में लय को जारी रखने की कोशिश की, लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके। पावरप्ले में कई विकेट गंवाने की चेन्नई की गलती से हम सीख सकते थे। हमें अंत तक बल्लेबाजी करने वाले एक खिलाड़ी की जरूरत थी। हमारे कुछ खिलाड़ी बहुत आराम से आउट हो गए। हम इस स्तर पर ऐसा नहीं होने दे सकते। हमें वापसी की पूरी उम्मीद है, क्योंकि हमारे पास अभी भी छह मैच बाकी हैं। ”