Breaking News

गैरहाजिर सचिन व रेखा की सदस्यता करें समाप्त- नरेश अग्रवाल

 

नई दिल्ली,  हाल ही में देवी-देवताओं पर अपने आपत्तिजनक बयान को लेकर आलोचनाओं के केंद्र में रहे सपा सांसद नरेश अग्रवाल एक बार फिर सुर्खियों में आते दिख रहे हैं। राज्यसभा सांसद ने मशहूर सिने अभिनेत्री रेखा और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की सदन में गैरहाजिरी का मुद्दा उठाते हुए सभापति को दोनों की सदस्यता खत्म करने की सलाह दे डाली। मंगलवार को राज्यसभा में नरेश अग्रवाल ने मनोनीत सांसद सचिन तेंदुलकर और रेखा की अनुपस्थिति का जिक्र किया।

राजा भैय्या की योगी सरकार से नजदीकियां बढ़ते ही, नन्हे यादव के परिवार पर हुआ हमला

यूपी में व्यापारियों की सुरक्षा के लिए, बना व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ

 इन्होंने कहा कि जब सचिन और रेखा सदन में आते ही नहीं हैं, तो क्यों नहीं उनकी सदस्यता रद्द कर उन्हें सदन से निकाल दिया जाए। गौरतलब है कि सचिन और रेखा की उपस्थिति काफी कम रही है। वे दोनों यदाकदा ही सदन की बैठकों में हिस्सा लेने आते हैं। नरेश अग्रवाल ने कहा कि अगर हम विजय माल्या को सदन से निकाल सकते हैं तो इन्हें क्यों नहीं। नरेश अग्रवाल इससे पहले भी इस मुद्दे को उठा चुके हैं।

त्योहार लाखों गरीबों की आजीविका के स्रोत भी हैं- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

केंद्र ने कहा- सभी निजी टीवी, रेडियो चैनल मिशन इंद्रधनुष का प्रचार करें

 मार्च में उन्होंने सदन में कहा था कि संवैधानिक व्यवस्था के तहत राज्यसभा में 12 सदस्य मनोनीत किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि क्रिकेट और फिल्म सहित विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को मनोनीत किया जाता है। लेकिन ऐसे कई सदस्य सदन में नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह हो सकता है कि उनकी रुचि इसमें नहीं है और अगर उनकी रुचि नहीं है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। सचिन तेंदुलकर और रेखा दोनों ही 2012 में सदन में मनोनीत हुए थे।

यूपी मे 27 एआरटीओ के हुये तबादले, देखें पूरी सूची

योगी सरकार ने, 3 आईपीएस और 44 एडिशनल एसपी बदले

 जिसके बाद करीब 348 दिनों में सचिन सिर्फ 23 दिन और रेखा मात्र 18 दिन ही सदन में रहे। अब हाल ही में भी मानसून सत्र में भी दोनों उपस्थित नहीं रहे हैं। वहीं पिछले बजट सत्र में भी दोनों सिर्फ एक-एक दिन सदन में रहे। गौरतलब है कि इस समय राज्यसभा में 12 मनोनीत सदस्य हैं जिनमें सचिन तेंदुलकर, रेखा, अनु आगा, संभाजी छत्रपति, स्वप्न दासगुप्ता, रूपा गांगुली, नरेंद्र जाधव, एमसी मैरीकॉम, के पारासरन, गोपी सुरेश, सुब्रमण्यम स्वामी और केटीएस तुलसी शामिल हैं।

भारतीय राजनीति मे परिवारवाद क्यों ? कैसे ? और कितने हैं राजनैतिक परिवार?

अमित शाह का ”मिशन यादव”, बीजेपी कार्यकर्ता सोनू यादव के घर भोजन कर हुआ शुरू