वाराणसी, गोंड जाति को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र देने सहित 17 सूत्रीय मांगो को लेकर समाज के लोगो ने जिला मुख्यालय पर सोमवार को जमकर धरना-प्रदर्शन किया। अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा के बैनर तले आज पूर्वांह में जिला मुख्यालय पर जुटे समाज के लोगो ने तहसील राजातालाब के कर्मचारियो और तहसीलदार पर आरोप लगाया कि समाज को मिले अनुसूचित जाति के दर्जा के बावजूद प्रमाणपत्र देने में आनाकानी करते है और तरह-तरह से अनापत्ति लगा देते है। जिलाधिकारी वाराणसी से मांग की कि इस मामले को संज्ञान में लेकर तुरन्त समाज के लोगो को प्रमाण दिलवायें। साथ ही वाराणसी विधानसभा में एससी की सीट भी निर्धारित की जाय। उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना में भी समाज की गणना में तमाम त्रुटियां है जिसे ठीक कराया जाय।