गोदाम में लगी आग, 12 लोग घायल

मास्को,  रूस के अचिनस्क के नजदी एक सैन्य गोदाम में आग लगने और विस्फोट के कारण 12 लोग घायल हुए हैं।  एक स्थानीय अस्पताल के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने बताया कि अचिनस्क के नजदी स्थित सैन्य गोदाम में सोमवार को आग लगी थी।  उन्होंने कहा, “12वें घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल में लाया गया, जो एक दमकलकर्मी है।”

बताया जा रहा है कि इस सैन्य गोदाम में 142 एमएम तथा 152 एमएम के 40 हजार से अधिक तोप के गोले रखे हुए थे।

Related Articles

Back to top button