गोमती रिवर फ्रंट योजना को योगी सरकार ने संवारने और निखारने का फैसला किया है. वित्तीय अनियमितता के आरोप और जांच में फंसी गोमती रिवर फ्रंट योजना के अधूरे काम को पूरा करने का निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दे दिया है.
अब रिवर फ्रंट पर डिस्को की जगह रामायण और महाभारत की तस्वीरें होंगी. फ़िल्मी गानों की धुन की जगह म्यूजिकल फाउंटेन पर रामायण और गीता के पाठ सुनाई देगा. वाटर बस के लिए गोमती में और पानी छोड़ा जाएगा. सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रिवर फ्रंट को पुनर्जीवित करने के लिए फव्वारे लगाए जाएंगे.
रिवर फ्रंट में डिस्को कल्चर खत्म किया जाएंगा. अब रिवर फ्रंट में लोकसंस्कृति और लोक संगीत को शामिल किया जाएगा. गोमती तट पर अब रामायण-महाभारत काल की तस्वीरें दिखाई जाएंगी. नदी को खूबसूरत और साफ बनाने के लिए शारदा नहर से पानी छोड़ा जा रहा. जहां बिजली बंद थी उसे चालू कराने के निर्देश भी दे दिए गए हैं.