गोमांस के नाम पर हिन्दू सेना ने केरल सदन की करायी जांच

Hindu Senaराजधानी दिल्ली मे स्थित केरल सदन में गोमांस परोसे जाने की हिन्दू सेना के लोगों की झूठी शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने केरल सदन जाकर पुलिसिया कार्रवाई की। जिस पर केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने कड़े शब्दों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखी है और दिल्ली पुलिस पर कार्रवाई की मांग की है। केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी की षिकायत के बाद पीएमओ हरकत में आया है। पीएमओ ने दिल्ली पुलिस से इस मामले में रिपोर्ट तलब की है।
दिल्ली पुलिस के प्रमुख बीएस बस्सी का कहना है कि पुलिस को शिकायत मिली थी कि केरल सदन में गोमांस परोसा जाता है। हम जानते हैं केरल सदन में ऐसी कोई अनियमितता नहीं होगी, लेकिन यह हमारा कर्तव्य है कि हम शिकायत की जांच करें। वैसे भी यह काफी गंभीर किस्म का आरोप है जिसकी वजह से सांप्रदायिक तनाव पैदा हो सकता था। बस्सी ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद ही दिल्ली पुलिस केरल सदन गई थी और यह कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा है। केरल सदन की कैंटीन में भैंस का मांस परोसा जाता है जिसे मैनू कार्ड में बीफ के रूप में दर्शाया गया है। यहीं से विवाद पैदा हुआ जब हिन्दू सेना के लोग केरल सदन पहुंचे तो उन्होंने दिल्ली पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। बस्सी के अनुसार वह हिन्दू सेना के खिलाफ मजिस्ट्रेट की कोर्ट में शिकायत दर्ज कराएंगे। उन्होंने कहा कि अगर केरल सदन से कोई शिकायत मिलती है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button