गांधीनगर, खेल मंत्री विजय गोयल ने पैरा खेलों के सेंटर आफ एक्सीलेंस की आधारशिला रखी। यह पैरा खिलाड़ियों को समर्पित देश में पहली ट्रेनिंग सुविधा होगी। गोयल ने यहां सेक्टर 25 में केंद्र की बाहरी दीवार की आधारशिला रखी। इस मौके पर गोयल ने कहा कि इस सुविधा से पैरा खिलाड़ियों को अपना कौशल और प्रतिभा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिखाने में मदद मिलेगी।
इस सेंटर आफ एक्सीलेंस का अनुमानित बजट 50 करोड़ रुपए से अधिक है। इससे पहले गोयल ने साइ एनएसडब्ल्यूसी गांधीनगर में साइ ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन किया। इस ट्रेनिंग सेंटर में एथलेटिक्स में 14 से 20 वर्ष आयु सीमा के खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके अलावा तैराकी और पावरलिफ्टिंग की भी ट्रेनिंग दी जाएगी।