Breaking News

गोरक्षा मामले में सुनवाई छह सप्ताह के लिए टली

नई दिल्ली,  उच्चतम न्यायालय ने गोरक्षा के नाम पर हिंसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई संबंधी याचिका की सुनवाई छह हफ्ते के लिये आज टाल दी। न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने कांग्रेस नेता तहसीन पूनावाला एवं दो अन्य की याचिकाओं की सुनवाई के दौरान केन्द्र, सरकार एवं पांच राज्य-गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और झारखंड को छह सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने, विधायकों को दिये, विधायिका के मूलमंत्र

इस मामले के छठे प्रतिवादी कर्नाटक सरकार की ओर से जवाब दाखिल कर दिया गया। याचिकर्ताओं की दलिल है कि ज्यादातर गोरक्षक आपराधिक गतिविधियों में शामिल है और गोरक्षा के नाम पर हिंसा फैलाते है। इस बीच गोरक्षा वाहिनी ने भी इस मामले में वादकालीन याचिका दायर की है जिसकी सुनवाई का अनुरोध न्यायालय ने स्वीकार कर लिया।

जानिये, योगी सरकार की, पांचवीं कैबिनेट बैठक के, छ: अहम फैसले