गोरखपुर, रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक फेरे के लिए गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन गोरखपुर से 18 अगस्त को तथा लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 20 अगस्त को चलाने का निर्णय लिया है।
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि गाडी संख्या 05401 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विषेष गाड़ी 18 अगस्त को गोरखपुर से 19.00 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद ,बस्ती, गोण्डा, ऐशबाग, कानपुर सेण्ट्रल, भरवा सुमेरपुर, रगौल , बांदा ,चित्रकूट धाम, सतना, कटनी , जबलपुर, इटारसी, भुसावल, नासिक रोड, तथा कल्याण स्टेशनों पर रूकते हुए तीसरे दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस 05.00 बजे पहुंचेगी ।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार वापसी यात्रा में 05402 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 20 अगस्त को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 07.50 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन गोरखपुर 16.15 बजे पहुंचेगी । इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेजयान का 01, एसएलआरडी का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान के 06 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 10 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेगे।