गोरखपुर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद मे बच्चों की मौत का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के बालरोग विभाग में पिछले 72 घंटों में 61 बच्चों की मौत हो गई है।
गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के बालरोग विभाग में एक बार फिर अस्पताल की लापरवाही सामने आई है। एनआईसीयू और पीआईसीयू में पिछले 72 घंटों में 61 बच्चों की मौत हो गई है। बीते 24 घंटे में ही 25 बच्चों ने दम तोड़ दिया। मरने वालों में इंसेफेलाइटिस के 11 मरीज शामिल हैं।
सबसे ज्यादा मौतें नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष (एनआईसीयू) में हुई है। इस वार्ड में 119 नवजात भर्ती थे। दो दिनों में एनआईसीयू में 16 नवजातों की मौत हुई। सोमवार को एनआईसीयू में 10 बच्चों की मौत हुई। रविवार को छह नवजातों ने दम तोड़ दिया।
गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज मे ही 10 अगस्त को ऑक्सीजन की कमी की वजह से 36 बच्चों की जान गई थी। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ पीके सिंह के मुताबिक, इन दिनों अस्पताल में बड़ी संख्या में बीमार बच्चे आ रहे हैं। उनका कहना है कि अस्पताल में इस वक्त ऑक्सीजन और दवाओं की कोई कमी नहीं है। लेकिन कई बच्चों की सेहत अस्पताल आने तक इतनी बिगड़ चुकी होती है कि डॉक्टर पूरी कोशिश के बावजूद उन्हें बचा नहीं पाते हैं।