गोरखपुर मेडिकल कॉलेज हादसा नहीं, नरसंहार – कैलाश सत्यार्थी

 

नई दिल्ली, नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने गोरखपुर में ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं होने के चलते हुए हादसे पर दुःख जताया है। सत्यार्थी ने इस हादसे को त्रासदी नहीं नरसंहार करार दिया है। कैलाश सत्यार्थी ने अपनी प्रतिक्रिया ट्विटर पर दी है। उन्होंने कहा, बिना ऑक्सीजन के 30 बच्चों की मौत हादसा नहीं, हत्या है।

अखिलेश यादव ने बच्चों की दर्दनाक मौत पर, योगी सरकार की खोली पोल, मुआवजे की मांग की

 मुलायम सिंह, 15 अगस्त को शुरू करेंगे, राजनीतिक यात्रा की नई पारी

 क्या हमारे बच्चों के लिए आजादी के 70 सालों का यही मतलब है। कैलाश ने एक अन्य ट्वीट में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से अपील करते हुए कहा, आपका एक निर्णायक हस्तक्षेप दशकों से चली रही भ्रष्ट स्वास्थ्य व्यवस्था को ठीक कर सकती है ताकि ऐसी घटनाओं को आगे रोका जा सके।

क्रिकेटर उमेश यादव ने खोला, क्रिकेट से जुड़ा यह अहम राज…

योगी सरकार की लापरवाही ने ली, 30 बच्चों की जान

  गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में 30 बच्चों की दर्दनाक मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। जान गंवाने वाले बच्चों में नवजात शिशु भी थे। पिछले 36 से 48 घंटों के बीच हुई इन मौतों की वजह आधिकारिक तौर पर भले ही नहीं बताई जा रही हो लेकिन कहा जा रहा है कि इसके पीछे ऑक्सीजन की कमी मुख्य कारण है। जबकि, यूपी सरकार ऑक्सीजन की कमी को कारण मानने से इंकार कर रही है।

अमेरिका मे भी उठी, आरक्षण की मांग, जानिये क्या है प्रोजेक्ट “हाफ इनशियेटिव”

जानिये, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर, 3 वर्षो में कितने करोड़ हुये खर्च ?

Related Articles

Back to top button