Breaking News

गोलकुंडा मास्टर्स में ओलम्पियन और गत चैंपियन उदयन पर रहेगा उम्मीदों का दबाव

हैदराबाद, आगामी दो सितम्बर से प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ़ इंडिया की शुरुआत तेलंगाना मास्टर्स से होने जा रही है और इस टूर्नामेंट में गत चैंपियन और टोक्यो ओलम्पिक में हिस्सा ले चुके उदयन माने पर दबाव रहेगा।

तेलंगाना ओपन दो से पांच सितम्बर टास्क खेला जाएगा और इसमें 40 लाख रूपए की कुल पुरस्कार राशि होगी। प्रो एम् इवेंट एक सितम्बर को आयोजित होगा। टूर्नामेंट में 126 प्रोफेशनल और छह एमेच्योर सहित कुल 129 गोल्फर अपनी चुनौती पेश करेंगे। तेलंगाना सरकार ने 2015 में इसकी शुरुआत के बाद से लगातार इसका समर्धन किया है।

,टूर्नामेंट में 2018 और 2020 में विजेता रह चुके उदयन माने, आर्डर ऑफ़ मेरिट में लीडर करणदीप कोचर, राशिद खान,खलिन जोशी, विराज मदप्पा और अमन राज की चुनौती रहेगी। पूर्व चैंपियन चिक्कारंगप्पा (2019 के विजेता) और 2015 के विजेता हरेंद्र गुप्ता की भी मजबूत चुनौती रहेगी।