काबुल, पूर्वी अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में गोला-बारूद फटने से नौ बच्चों की जान चली गई। सरकारी बख्तर समाचार एजेंसी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
रिपोर्ट के मुताबिक घटना गजनी प्रांत के गीरो जिले के जादरान इलाके में रविवार को दोपहर उस समय हुई जब चार से 10 साल की उम्र के बच्चों को यह उपकरण मिला और वे इसके साथ खेलने लगे और उपकरण में अचानक विस्फोट हो गया, जिससे नौ बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।
बख्तर ने गजनी के सूचना एवं संस्कृति विभाग के निदेशक मुल्ला हमीदुल्ला निसार के हवाले से कहा कि गत 22 मार्च को दक्षिणी हेलमंद प्रांत में इसी प्रकार की घटना में तीन बच्चों की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हो गए थे।