गोलीबारी में कम से कम तीन लोगों की मौत

कोलंबस,  अमेरिका में ओहियो राज्य के वेस्ट जेफरसन कस्बे के एक घर में कम से कम तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी।
स्थानीय मीडिया ने मंगलवार को पुलिस के हवाले से यह जानकारी दी।

वेस्ट जेफरसन के पुलिस प्रमुख क्रिस्टोफर फ्लॉयड ने संवाददाताओं को बताया कि एक राहगीर ने कल शाम करीब 17:27 बजे (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार 21:27 बजे) पुलिस को कॉल करके बताया कि उसने एक अपार्टमेंट के पास गोली चलने की आवाज सुनी।

द कोलंबस डिस्पैच अखबार ने श्री फ्लॉयड के हवाले से बताया कि घटनास्थल पर कई पीड़ित पाये गए, जिनमें घर के अंदर मिले तीन मृतक शामिल हैं। उन्होंने यह जानकारी नहीं दी कि घर के बाहर कोई व्यक्ति हताहत हुआ है या नहीं।

रिपोर्टों के अनुसार, ओहियो आपराधिक ब्यूरो और काउंटी शेरिफ कार्यालय पुलिस को घटना की जांच करने में मदद कर रहे हैं। जांचकर्ताओं ने एक गुजरती कार के अंदर से गोलीबारी किये जाने की भी आशंका जतायी है।

Related Articles

Back to top button