पणजी, गोवा की सदा उप जेल के करीब 45 कैदियों ने मंगलवार रात आपसी विवाद को लेकर कथित तौर पर जेल अधिकारियों पर हमला कर दिया और फिर भागने की कोशिश की जिसके बाद बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी वास्को स्थित जेल में पहुंचे।
पुलिस के अनुसार, इस बीच एक कैदी ने गैंगस्टर की हत्या भी कर दी। डीजीपी मुक्तेश चंदर ने बताया कि कैदियों के झगड़े के दौरान एक कैदी ने गैंगस्टर विनायक कोर्बातकर की हत्या कर दी। जबकि जेल के एक कैदी का कहना है, मैं खाना खा रहा था तभी पुलिस ने बिना किसी कारण ही मुझे व अन्य कैदियों को पीटना शुरु कर दिया। पुलिस ने कहा कि कैदियों ने किसी मामूली बात को लेकर रात करीब 11 बजे जेलर और कई अन्य पुलिसकर्मियों पर कथित रूप से हमला कर दिया। पुलिस उपाधीक्षक लॉरेंस डिसूजा के मुताबिक जेलर गंभीर रूप से घायल हो गये हैं और उन्हें गोवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। सभी 45 कैदियों ने अधिकारियों, प्रहरियों और जेल संपत्ति पर मिलकर हमला कर दिया था। उन्होंने जेल से भागने का भी प्रयास किया।