गोवा में नववर्ष मनाएंगी प्रियंका चोपड़ा

priyenka chopraमुंबइ,  प्रियंका चोपड़ा अभी भारत में हैं और वह अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ गोवा में नववर्ष मनाएंगी। द हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक न्यूयॉर्क में अपने टीवी शो क्वांटिको के दूसरे सीजन की शूटिंग में मसरूफ रहीं 34 वर्षीय स्टार अपने प्रियजन के साथ फुर्सत के कुछ दिन बिताने को लेकर उत्साहित हैं। प्रियंका ने कहा, नववर्ष की पूर्वसंध्या पर मेरी अपने दोस्तों और परिवार के साथ मस्ती करने की योजना है। मैं गोवा (भारत) जाउंगी, जहां मेरा एक घर है। इसलिए मैं उस रात जागना चाहती हूं। बाजीराव मस्तानी स्टार ने कहा कि वह अमूमन नववर्ष पर संकल्प नहीं लेती क्योंकि उसे अमल में लाना मुश्किल होता है लेकिन 2017 में उनकी स्वास्थ्य के लिहाज से बेहतर जीवनशैली अपनाने की योजना है।

Related Articles

Back to top button