Breaking News

गोवा- विधानसभा चुनाव के लिए, भाजपा ने उम्मीदवारों की सूची जारी की

modi-jaitley-amit-shah_650x400_81479153394नई दिल्ली,  भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति ने गोवा विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राज्य की 29 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर सहमति बनी। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, नितिन गडकरी, एम. वेंकैया नायडू, अनंत कुमार, थावर चंद गहलोत, संगठन मंत्री रामलाल, जेपी नड्डा, शाहनवाज हुसैन समेत सभी सदस्य शामिल रहे। समिति ने राज्य की 40 में से 29 सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई। इनमें 17 निवर्तमान विधायक शामिल हैं। गोवा में 4 फरवरी को मतदान होना है। बैठक के बाद चुनाव समिति के सचिव जेपी नड्डा ने उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की। जो इस प्रकार है… 1-मंद्रेम-लक्ष्मीकांत यशवंत परेसकर 2-परनेम (एससी)-राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर 3-बिचोलिम-राजेश तुलसीदास पटनेकर 4-थिविम-किरण कांदोलकर 5-मापुसा-फ्रांसिस डिसूजा 6-सिओलिम-दयानंद रायूम मांदरेकर 7-सालीगांव-दिलीप दंयानेश्वर पारुलेकर 8-कलंगूट-माइकल वी लोबो 9-पोरवोरिम-गुरुप्रसाद पावसकर 10-अलदोना-ग्लेन सूजा टिकलो 11-पणजी-सिद्धार्थ श्रीपद कुंकालिंकर 12-तालेगांव-दत्ता प्रसाद मधूकर नायक 13-सांताक्रूज-हेमंत दीनानाथ गोलत्कर 14-सेंट आंद्रे-रामाराव सूर्या नाइक वाघ 15-कमभर्जा-पांडुरंग अर्जुन मदकाइकर 16-सेंक्यूलिम-डॉ प्रमोद पांडुरंग सावंत 17-सिरोदा-महादेव नारायण नाईक 18-मरकिम-प्रदीप पुंडालिक शेट 19-मोरमूगांव-मिलिंद सगुण नाईक 20-वास्को-डी-गामा-कार्लोस जोस लुइस अल्मीडा 21-डाबोलिम-मोविन मैनुएल गोदिन्हो 22-कोर्टालिम-एलीना मातांही सल्दांहा 23-फातोरडा-दामोदर गजानन नाइक 24-मडगांव-शरमाद पई रैतूरकार 25-कूनकोलिम-सुभाष उर्फ राजन काशीनाथ नाइक 26-क्यूपेम-प्रकाश शंकर विलिप 27-कूरचोरेम-नीलेश जोआओ केब्रल 28-संवोर्दम-गणेश चंद्रू गांवकर 29-संगुएम-सुभाष उत्तम फल देसाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *