गौरव खन्ना ने जीता बिग बॉस 19 का खिताब

मुंबई,बिग बॉस 19 का रोमांचक सफर आखिरकार अपने अंत पर पहुंच गया, और इसके विजेता का ऐलान हो गया है.
गौरव खन्ना ने बिग बॉस 19 का खिताब अपने नाम किया और फैंस में खुशी की लहर दौड़ा दी. शो के ग्रैंड फिनाले में रोमांच, ड्रामा और इमोशन का भरपूर मिश्रण देखने को मिला, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया. गौरव की जीत उनके सफर, रणनीति और दर्शकों के वोटिंग के दम पर संभव हुई.





