सहारनपुर, जिले के थाना चिलकाना के अन्तर्गत बृहस्पतिवार की रात पुलिस और गौ तस्करों के बीच हुए मुठभेड़ में एक सिपाही घायल हो गया। मुठभेड़ में एक बदमाश भी जख्मी हुआ है।
पुलिस अधीक्षक (शहर) विनीत भटनागर ने बताया कि बीती रात थाना चिलकाना के अन्तर्गत गश्ती के दौरान पुलिस ने कुछ सदिग्धों का पीछा किया। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में सिपाही अरूण कुमार घायल हो गए जबकि बदमाश रिजवान के पैर में गोली लगी । भटनागर ने बताया कि रिजवान पर 23 मुकदमे गोकशी और चोरी के चल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि रिजवान ओर उसका साथी फरमान एक बैल की गोकशी करने जा रहे थे । अन्धेरे का लाभ उठाकर फरमान फरार हो गया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मौके से चोरी की मोटरसाइकिल, एक बन्दूक, गोकशी के हथियार और एक बैल को बरामद किया। रिजवान और सिपाही अरूण कुमार को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।