ग्राम चौपालें बनीं विकास का ‘ग्रोथ इंजन’ : केशव मौर्य

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राज्य में प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित ग्राम चौपालें गाँवों के विकास का वास्तविक ‘ग्रोथ इंजन’ सिद्ध हो रही हैं।

अधिकारियों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में चल रहे इन चौपालों से न सिर्फ निजी विवादों का निस्तारण हो रहा है, बल्कि कृषि, आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य व स्वच्छता जैसी बुनियादी सुविधाओं का लाभ भी सीधे धरातल पर पहुँच रहा है।

शुक्रवार को बख़्शी का तालाब अंतर्गत ग्राम उसरना में आयोजित ग्राम चौपाल को मोतिहारी, बिहार से वर्चुअली संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जनवरी 2023 से प्रदेश के प्रत्येक विकासखण्ड में हर शुक्रवार दो ग्राम पंचायतों में चौपाल आयोजित की जा रही हैं। अब तक 163000 से अधिक ग्राम चौपालें आयोजित की जा चुकी हैं और एक करोड़ से अधिक ग्रामीण इन चौपालों में सम्मिलित हुए हैं। “पिछले शुक्रवार तक कुल 572926 प्रकरण/समस्याओं का निस्तारण किया जा चुका है”।

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि चौपालों का मूल उद्देश्य योजनाओं का जमीनी क्रियान्वयन, लाभार्थियों की पहचान और स्थानीय समस्याओं का त्वरित समाधान है। चौपालों के माध्यम से ग्राम स्तर पर निरीक्षण, योजना प्रवर्तन और निगरानी सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता व ग्रामीण बेरोज़गारी रोकने के उपायों पर भी चौपालों में सक्रिय विचार-विमर्श हो रहा है।

उपमुख्यमंत्री ने जन-कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण), मुख्यमंत्री आवास (ग्रामीण), आयुष्मान कार्ड, मुफ्त बिजली व गैस कनेक्शन, शौचालय निर्माण व मनरेगा के मार्फ़त रोज़गार सुनिश्चित कराए जा रहे हैं। जो पात्र अभी तक लाभान्वित नहीं हुए हैं, उन्हें तत्काल सुविधा दिलाने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने लोगों से भ्रष्टाचार की रोकथाम में सहयोग का आह्वान करते हुए कहा कि किसी भी अधिकारी/कर्मचारी द्वारा रिश्वत मांगने पर सीधे उनकी ओर शिकायत करें; आरोप सिद्ध होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button