ग्रुप में शीर्ष पर रहते सेमीफाइनल में पहुंची इंग्लैंड की टीम : इयोन मोर्गन

शारजाह, इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने विश्व कप के अपने आखिरी ग्रुप मैच में दक्षिण अफ्रीका से मिली 10 रन की हार के बाद कहा कि उन्हें इस बात की गहरी ख़ुशी है कि उनकी टीम अपना आखिरी विश्व कप मैच गंवाने के बावजूद ग्रुप एक में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची।

फिंच ने कहा ,” यह बहुत अच्छा विकेट था, साउथ अफ्रीका ने अच्छी बल्लेबाजी की। हमने हाल में अच्छी गेंदबाजी की है, लेकिन हमें लगा कि ओस आएगी और हमारे लिए आसान हो जाएगा। मोईन और लिविंगस्टन ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन हम मैच नहीं जीत पाए।”

कप्तान ने कहा,”सेमीफाइनल में पहुंचना चुनौती थी, हमने बड़े मुश्किल मैच खेले हैं, श्रीलंका के खिलाफ मुश्किल था, कल का मैच मुश्किल रहा। टूर्नामेंट और उससे पहले कई खिलाड़ियों को चोट लगी हैं। हमने ऐसा ग्रुप बनाया है कि सभी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। मैं खुश हूं कि हम ग्रुप 1 से शीर्ष के तौर पर सेमीफाइनल में पहुंचे हैं।

Related Articles

Back to top button