ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण भयंकर सड़क दुर्घटना

ग्रेटर नोएडा,  उत्तर प्रदेश के जिला गौतमबुद्धनगर परिक्षेत्र ग्रेटर नोएडा के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर सिरसा टोल से करीब पांच किलोमीटर पहले भारी वाहन सहित करीब 35 से 40 गाड़ियां आपस में भीड़ गई।

ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर पुलिस को सोमवार सुबह ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर हुई सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंची, जहां क्षतिग्रस्त वाहनों में फंसे घायलों को तत्काल नजदीकी गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (जीम्स) अस्पताल में उपचार लिए ले जाया गया।

जानकारी के मुताबिक ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर कोहरा घना होने के कारण दृश्यता कम होने पर हाईवे पर चल रही तेज रफ्तार भारी वाहनों के साथ छोटे वाहनों की तकरीबन तीन दर्जन से अधिक वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई,जिस कारण कई वाहन चालक एवं सवारियों घायल हो गई।

जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए,और कई यात्रियों को मामूली चोटें आई पुलिस की जानकारी अनुसार घटनास्थल पर पहुंची पुलिस द्वारा सम्बन्धित एक्सप्रेसवे मार्ग के टोल पर सूचना देकर यातायात कुछ समय के लिए स्थगित किया गया और क्रेन एवं हाइवा की मदद से तथा टोल कर्मचारियों द्वारा दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुबह आठ बजे के करीब एक वाहन एक्सप्रेसवे के बीच में बने डिवाइडर से टकरा गई और वाहन वहीं पर खराब खड़ा रहा जहां कुछ समय बाद उसी एक्सप्रेस वे मार्ग पर एक के बाद एक कई भारी वाहन समेत छोटी गाड़ियां टकराती चली गई जिसमें कई वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए,जिसकी वजह से कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया।

वहीं पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर बचाव तथा राहतकार्य शुरू किया गया जिसमें घायलों को उपचार के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल भेजा गया और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया गया।

फिलहाल सुरक्षा के दृष्टिगत यातायात पुलिस द्वारा आज ही एक्सप्रेसवे पर तेज गति में चलने वाले वाहनों को इंटरसेप्ट करने के लिए इंटरसेप्ट वाहन स्थापित किए गए ताकि तेज गति से आने वाले वाहनों को सचेत किया जा सके और यातायात विभाग द्वारा जारी नियम का उल्लंघन करने पर वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

बता दें कि बढ़ते ठंड व कोहरे के मद्देनजर सुरक्षा के दृष्टिगत एक दिन पहले गौतमबुद्धनगर यातायात पुलिस द्वारा एक्सप्रेसवे सहित विभिन्न मार्गों पर चलने वाले भारी तथा हल्के वाहनों के संचालन के लिए गति सीमा तय कर दिशा निर्देश जारी किया गया चुका है।

वहीं बढ़ते प्रदूषण की वजह से प्रशासन द्वारा श्रेणीबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना चार ( ग्रेप चतुर्थ) के नियम लागू किए गए हैं जिससे चलते जिले के सरकारी एवं गैर सरकारी निर्माण कार्य पर अगले आदेश तक प्रतिबंध लगाया गया है।

Related Articles

Back to top button