ग्रेटर नोएडा भीषण सड़क हादसे में चार युवकों की मौत

ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश के जिला गौतमबुद्धनगर स्थित ग्रेटर नोएडा क्षेत्र थाना ईकोटेक तृतीय क्षेत्र अंतर्गत गांव कुलेसरा ए पुश्ता रोड पर हुई सड़क दुर्घटना में चार युवकों की मौत हो गयी।

बताया जाता है कि टीवीएस राइडर बाइक पर सवार सुमित, लवकुश, रिहान व मोनू ठाकुर कहीं जा रहे थे कि यह हादसा हुआ। बाइक सवार चारों की उम्र लगभग 16 से 18 वर्ष थी। इस बीच सामने से आ रही वैगनआर कार नंबर यूपी 16 सीआर 3293 की बाइक से आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई।

वाहन से टकराने के बाद बाइक सवार चारों लड़के पुश्ता किनारे 10 फीट नीचे जा गिरे और बुरी तरह घायल हो गए। टक्कर की आवाज और चीख पुकार सुनकर घटनास्थल पर आस पास निवासियों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी, जिसके पश्चात मौके पर पहुंची।
पुलिस ने घायल युवकों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उपचार के दौरान चारों लडको को मृत घोषित कर दिया।
मृतक युवकों के परिजनों को सूचना मिलते ही परिवारों पर कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे परिजनों के चलते चारों तरफ रोने चीखने की आवाज सुनाई देने लगी। दरअसल एक साथ चार परिवार के चिराग बुझ गए।

पुलिस द्वारा चारों मृतक युवकों के शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस द्वारा कार को कब्जे में लेकर कार चालक को हिरासत में लिया गया है। वहीं पुलिस पीड़ित परिजनों से शिकायत प्राप्त कर अग्रिम आवश्यक कार्रवाई करने में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button