ग्रेटर नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के मौत मामले में दो और बिल्डर गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिला के ग्रेटर नोएडा सेक्टर 150 में सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो और बिल्डरों को गिरफ्तार किया है।
नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने लोटस ग्रीन के बिल्डर रवि बंसल और सचिन कर्णवाल को गिरफ्तार किया है। इस मामले में कुल पांच बिल्डरों के खिलाफ बुधवार को मामला दर्ज किया गया था।
विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा लगातार हादसे से संबंधित बारीकी से पड़ताल एवं कार्रवाई के उपरांत पांच दिन में संबंधित प्रकरण में प्रदेश सरकार को रिपोर्ट सौंपी जाएगी।
पुलिस द्वारा पर्यावरण संरक्षण, जल प्रदूषण समेत कई धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर अभय कुमार, संजय कुमार, मनीष कुमार, अचल बोहरा और निर्मल कुमार के नाम एफआईआर में सामने आए। उनका नाम ग्रेटर नोएडा सेक्टर 150 में आवंटित कमर्शियल भूखंड में पार्टनर के रूप में शामिल हैं।
पुलिस इससे पहले विश टाउन के बिल्डर अभय कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। युवराज की मौत के बाद जांच में सामने आया कि संबंधित परियोजनाओं में गंभीर लापरवाही बरती गई, जिसके कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए जिम्मेदार बिल्डरों के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मामले की जांच जारी है और अन्य दोषियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ग्रेटर नोएडा पुलिस ने कहा है कि लापरवाही बरतने वाले बिल्डरों को बख्शा नहीं जाएगा।





