ग्वालियर में हुआ ‘टाइगर हिल हमला’…

ग्वालियर, ‘ऑपरेशन विजय’ के 20 साल पूरे होने के अवसर पर भारतीय वायु सेना ने अपने विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज मध्यप्रदेश के ग्वालियर में ‘टाइगर हिल हमले’ के दृश्य को एक बार फिर प्रतीकात्मक रूप से दोहराया।

दरअसल वायु सेना के यहां हुए एयर शो के दौरान टाइगर हिल की प्रतिकृति बनाई गई और लड़ाकू विमानों द्वारा उस पर बमबारी करते हुए वहां प्रतीकात्मक तौर पर मौजूद आतंकवादियों को निशाना बनाया गया। इस दौरान वायु सेना के कई आला अधिकारी भी समारोह में मौजूद रहे।

वायु सेना की ओर से आधिकारिक तौर पर जारी की गई विज्ञप्ति में कहा गया कि इस साल ‘ऑपरेशन विजय’ की 20वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है।  वायु सेना के एक आला अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा कि इस समारोह के दौरान कई गतिविधियों का आयाेजन किया जा रहा है। इन्हीं आयाजनों मे टाइगर हिल हमले का प्रतीकात्मक प्रदर्शन भी शामिल है।

Related Articles

Back to top button