घरों से कचरा एकत्र करने वाली गाड़ी से कुचल कर बच्चे की मौत

राजकोट,  गुजरात में राजकोट ज़िले के जेतपुर शहर में नगरपालिका की ओर से घरों के कचरे एकत्र करने वाले एक वाहन से कुचल कर आज चार साल के एक बच्चे की मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि जेतपुर शहर के खोड़ियारनगर इलाक़े में यह दुर्घटना आज सुबह हुई। स्थानीय नगरपालिका की ओर से कचरा लेने वाली गाड़ी ने भूलवश आरव नाम के इस बच्चे को कुचल दिया। घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी। वन चालक मौक़े से फ़रार हो गया।

मृतक मूल रूप से उत्तर प्रदेश निवासी विकास राडा का इकलौता पुत्र था। पुलिस नगरपालिका के लिए ठेके पर चलने वाली इस कचरा गाड़ी के फ़रार चालक की धरपकड़ के प्रयास कर रही है।

Related Articles

Back to top button