घर के अंदर एक सूटकेस में मिला महिला का शव

शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के थाना तिलहर क्षेत्र में रविवार को एक महिला का सूटकेस के अंदर शव मिलने से हडकंप मच गया।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने रविवार को बताया कि थाना तिलहर पुलिस को सूचना मिली कि मोहल्ला पक्का कटरा में अशोक कुमार की पत्नी सविता (35) का शव घर में पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस अशोक के घर से एक सूटकेस से उसकी पत्नी का शव बरामद कर पति को हिरासत में ले लिया है।
उन्होंने मृतका के पति से की गई पूछताछ के हवाले से बताया कि शनिवार की रात वह मोहल्ले में एक बरात देखने गया था। इसी बीच उसकी पत्नी सविता ने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। डर के कारण उसने पत्नी के शव को फंदे से नीचे उतारा और एक सूटकेस में पैक कर दिया। इस शव को वह ठिकाने लगाना चाहता था लेकिन पुलिस ने उससे पहले शव को बरामद कर लिया।
श्री अवस्थी ने बताया कि अनिल की मृतका पत्नी सविता दूसरों के घरों में काम काज करती थी।बेटे की गंभीर बीमारी के कारण परेशान रहती थी। पूछताछ में जो मृतका के पति ने जो बताया उसके बाद उसके बेटे बेटी से पूछताछ की गई लेकिन उसके दोनों बच्चों ने भी वही बताया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।जांच के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।